Surprise Me!

Bhagya Lakshmi | रानो का मलिष्का पर वार, लक्ष्मी ने बलविंदर को रंगे हाथों पकड़ा!

2024-12-17 131 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। ऋषि के साथ डांस करते हुए लक्ष्मी गिर जाती है, जिससे माहौल बदल जाता है। मलिष्का ऋषि को डांटती है, लेकिन लक्ष्मी उसे ताना मारते हुए चली जाती है। नीलम लक्ष्मी को चेतावनी देती है कि वह ऋषि से व्यंग्य न करे। रानो ओबेरॉय हाउस पहुँचकर मलिष्का को कोर्ट के आदेश की याद दिलाती है। इसी बीच, लक्ष्मी मलिष्का के कमरे में बलविंदर को देख चौंक जाती है, जो उससे कुछ निजी बात करने की कोशिश करता है। क्या लक्ष्मी सच्चाई सबके सामने लाएगी?

Buy Now on CodeCanyon